थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में हरेला कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयम सेवकों के द्वारा वृहद रूप से पौधारोपण किया। इस मौके पर वक्ताओं ने पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए वृक्षारोपण को बेहद जरूरी बताया।
महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रतिभा आर्य के नेतृत्व में स्वंयम सेवकों ने कालेज परिसर में छायादार, फलदार,चारापत्ती, औषधीय पौधों का रोपण किया।कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्र चंद्र सिंह द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधरोप कर किया।इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी रक्षा करनी चाहिए और सभी स्वयंसेवकों को अपने गांव तथा अपने घरों के आसपास के खाली भूमि पर वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरभरा बनाने का प्रयास करना चाहिए।
इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही भूमि की मजबूती बढ़ती हैं।इस मौके पर सेवा योजना के द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार ने स्वयंसेवकों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कालेज के डॉ शंकर राम, अनुज कुमार, डॉक्टर नीतू पांडे, डॉ ललित जोशी, डॉ पुष्पा रानी, सुनील कुमार, मनोज कुमार, डॉक्टर जमशेद अंसारी, डॉ सचिन सेमवाल आदि ने विचार व्यक्त किए।












