रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग : विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योत्रिलिंगो के शामिल भगवान केदारनाथ मन्दिर के कपाट खुलने की तारीख का कल यानि 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर ऊखीमठ स्थित शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर मे प्रातः 8 बजे से पूजा-अर्चना के बाद पंचाग गणना करते हुए मुख्य पुजारी,तीर्थ पुरोहितो,बद्री-केदार मन्दिर समिति केअध्यक्ष तथा अधिकारी/कर्मचारीयों/वेदपाठीयो की मौजूदगी मे तय होगी तिथि का ऐलान. 
वहीं बद्री-केदार मन्दिर समिति (BKTC) द्वारा शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर को फूलो से सजा दिया गया है ओर कल की व्यवस्थाओ को पूरा किया जा रहा है.
इस बार अप्रैल माह मे खुलने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर बद्री-केदार मन्दिर समिति पूरी तैयारीयों पर लग चुकी है, वहीं रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन भी लगातार केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम ओर सुव्यवस्थित संचालन की तैयारीयों को लेकर मुस्तैद है ओर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित लगातार सभी संबंधित विभागीय अधिकारीयों के साथ चाक चौबंद व्यवस्थाओ को लेकर बैठक कर समीक्षा कर रहे है.












