डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की। गुरुवार को पूर्व सैनिक संगठन, अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी से मिले और आंदोलन की चेतावनी दी।
संगठन अध्यक्ष कैप्टन आनंद सिंह राणा ने कहा कि उपनल की नौकरी पर केवल सैनिकों और उनके आश्रितों का ही हक है जबकि नगर पालिका में ऐसा नहीं हो रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों के लिए 2004 में उपनल का गठन किया था ताकि उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में उन्हें नियुक्ति दी जा सके।
परंतु समय समय पर इसमें गैर सैन्य पृष्ठभूमि के लोगों की भर्ती होती रही है। राणा ने बताया कि नगर पालिका परिषद में उपनल के माध्यम से लगे लोग कोई भी सैनिक पृष्ठभूमि नहीं है। पूर्व सैनिकों ने अधिशासी अधिकारी से कहा कि अगर यहा पर कोई गैर सैनिक को नौकरी दी गई तो इसके लिए नगर पालिका में आंदोलन किया जाएगा।
साथ ही साथ उसके लिए मुख्यमंत्री और सैनिक कल्याण मंत्री से शिकायत की जाएगी। पूर्व सैनिक संगठन इस बात को बर्दाश्त नहीं करेगा, देश की रक्षा करने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने के बावजूद भी उनको और उनके परिवार को नौकरी के लिए जूझना पड़े।
इस मौके पर सूबेदार पुष्कर सिंह, नायब सूबेदार प्रबल सिंह, इंस्पेक्टर एम एस रावत, इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।