देहरादून। कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में कुछ बेहतरी की खबर है। संक्रमण बहुत ज्यादा नहीं लेकिन थोड़ा गिरा है, मौतें घटी हैं और रिकवरी का स्तर बढ़ा है। 3658 लोग संक्रमित हुए हैं, 80 की मौत हुई है, जबकि 8006 संक्रमित, संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसकी वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या में कम हुई है, जो अब 68643 रह गई है।
राज्य में अब तक 303940 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 5484 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 14594 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून में 566, हरिद्वार में 548, उधमसिंह नगर में 503, नैनीताल में 414, टिहरी में 315, बागेश्वर में 278, चमोली में 205, पिथौरागढ़ में 189, अल्मोड़ा में 182, पौड़ी में 151, रुद्रप्रयाग 143, चंपावत में 93 और उत्तरकाशी में 71 लोग संक्रमित हुए हैं।
680330 लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं, 2020559 को एक टीका लगा है, आज 15959 को टीका लगा, जबकि 18 से अधिक उम्र के 189583 लोगों को अब तक टीका लग चुका है।