रिपोर्ट-कमल बिष्ट।
कोटद्वार। जनपद की कोटद्वार निवासी श्रुति गुसांई को केरला में फुटबॉल का जौहर दिखाने का मौका मिला है। शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी की प्रशिक्षु श्रुति का चयन उत्तराखंड टीम में गोलकीपर के तौर पर हुआ है।
अंतराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने बताया की श्रुति गुसाईं सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं, जिसने सीनियर टीम में जगह बनाई है। श्रुति के अलावा पौड़ी जनपद की दो अन्य खिलाडि़यों ने भी टीम जगह बनाई है। बुधवार को उत्तराखंड की 20 सदस्य टीम केरला रवाना हो गयी है। जो कैलिकट में खेली जाएगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम का 28 नवंबर को मध्य प्रदेश, 30 नवंबर को केरला व 2 दिसंबर को मणिपुर के साथ मुक़ाबला है। श्रुति के पिता अमरदीप गुसाईं, सुरदीप गुसाईं और दीप मोहन नेगी ने इस सफलता का श्रेय श्रुति की कड़ी मेहनत, लगन एवं एनआईएस कोच महेंद्र रावत को दिया है।