देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को प्रदेश में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो हरिद्वार और दो नैनीताल से सामने आये हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। अबतक पांच लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बुधवार को चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हरिद्वार दिले के ज्वालापुर स्थित मोहल्ला पांवधोई निवासी एक युवक निजामुद्दीन मरकज से जुड़ा है। वह 28 मार्च को 40 दिन की जमात से घर लौटा था। एक अप्रैल को पुलिस ने उसे पिरान कलियर में क्वॉरेंटाइन कराया था। चार मई को तबीयत खराब होने पर उसे रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। बीती रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुलिस ने आधी रात ज्वालापुर के पांवधोई मोहल्ला पहुंचकर पूरा इलाका सील करा दिया।
वहीं, इस युवक के साथ ही जमात में शामिल रहे एक दूसरे युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दूसरा युवक भी पांवधोई का ही निवासी है। पुलिस ने पहले युवक के परिवार से जुड़े करीब 12 लोगों को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में आइसोलेट कर दिया है। अब दूसरे युवक के परिवार और उससे जुड़े लोगों के बारे में छानबीन शुरू कर दी गई हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की है।
इधर हल्द्वानी में एक जमाती और उसके संपर्क में आया युवक भी कोरोना संक्रमित हैं। ये दोनों ही हल्द्वानी के रहने वाले हैं। अभी बेस हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिसके बाद इन्हें सुशीला तिवारी कोविड-19 अस्पताल में भेजा जा रहा है। बता दें कि 6 अप्रैल को 12 जमतियों ने सरेंडर किया था, उसमें से एक जमाती पॉजिटिव आया है। साथ ही उसके संपर्क में आया युवक भी कोरोना संक्रमित निकला।