हल्द्वानी। उक्रांद जिला कार्यालय में युवा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें राज्य की हालातों पर चिंता जताते हुए डबल इंजन की सरकार को फेल बताया गया। कर्मचारी, युवा हड़ताल पर हैं और स्वास्थ्य से लेकर तमाम विभागों की हालत दयनीय बनी हुई है। सरकार राज्य आंदोलन के मुद्दों को भूल गई है।
युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुशील उनियाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अलग-थलग पड़े इस पर्वतीय क्षेत्र में तमाम बुनियादी सुविधाओं की स्थापना के लिए राज्य का गठन हुआ, लेकिन राज्य गठन के बाद यहां के हालात और खराब हो चुके हैं। राज्य बुरे दौर से गुजर रहा है, सरकार की प्राथमिकताएं कुछ और ही हैं, विपक्ष मौन दर्शक बना हुआ है। राष्ट्रीय पार्टियां सिर्फ सत्ता की भूखी हैं, उन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उक्रांद युवाओं तथा उत्तराखंडवासियों के हित की लड़ाई लड़ता रहेगा।