रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा जनपद रुद्रप्रयाग में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक केदारनाथ विधानसभा शैलारानी रावत, अति विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश श्रीकान्त पाण्डे, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, कमाण्डिंग ऑफिसर 11 मराठा रेजीमेंट कर्नल गुरूचरण एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अनामिका, जिलाध्यक्षा उपवा रुद्रप्रयाग निकिता अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जनपद पुलिस लाइन, फायर सर्विस, जनपदीय थानों की प्रस्तुति के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग तथा उपवा के तत्वाधान में पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोहा गया। नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं जो कि राधा एवं कृष्ण बने हुए थे। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
इस अवसर पर जनपदीय पुलिस लाइन, फायर सर्विस व सभी थानों की झांकियां भी प्रदर्शित की गयी। आयोजित हुए कार्यक्रमों तथा झांकियों के मूल्यांकन हेतु उपस्थित अधिकारीगणों को निर्णायक मण्डल की भूमिका दी गयी थी, जिनके द्वारा दिये गये निर्णय के आधार पर आयोजित हुए कार्यक्रमों एवं झांकियों के विजेताओं को पारितोषिक वितरित किये गये साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी पारितोषिक दिये गये।
कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत, सेवायोजन विभाग रुद्रप्रयाग एवं ज्योति कंडारी, प्रभारी महिला हैल्पलाइन रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया। अन्त में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग सहित उपस्थित महानुभावों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर रात्रि समयानुसार पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कराया गया तथा आयोजित हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों, पुलिस परिवारों व स्थानीय जनता का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर जनपद के समस्त पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी चौकी प्रभारी, शाखा एवं इकाई प्रभारी सहित पुलिस परिवार की महिलायें, बच्चों सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।