मकालू चोटी में पर्वतारोहण के दौरान बर्फ में दबने से मृत सेना के जवान नारायण सिंह का पार्थिव शरीर आज सुबह सेना के हेलीकॉप्टर से धारचूला लाया गया। पैतृक आवास बरम ले जाने के बाद उनकी अंत्येष्टि होगी। 16 मई को मकालू पर्वत पर चढ़ने के दौरान कुमाऊं स्काउट के सैनिक नारायण सिंह परिहार की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण शव लाने में देरी हो रही थी। नारायण सिंह परिहार के बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बच्चे बरम गांव में शव पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।