केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर की वन पंचायत सशक्तिकरण कार्यशाला के दौरान समलौण पौध रोपण रोपण किया श्रीनगर गढ़वाल हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं वानिकी एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग की संयुक्त तत्वाधान में वन पंचायत के सरपंचों की गोष्ठी के तहत चांदनी का समलौण पुष्प लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया पुष्प के संरक्षण की जिम्मेदारी शोध छात्र श्री अक्षय सैनी ने लिया, कार्यक्रम का संचालन समलौण आंदोलन की राज्य संयोजिका एवं वन पंचायत सरपंच ग्राम कमेड़ा पौड़ी गढ़वाल ने किया, उन्होंने कहा मानव का प्रकृति से पुराना संबंध है जिससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं, लेकिन आज मनुष्य इस भौतिकवादी युग में प्रकृति के साथ उसे प्रकार का लगाव नहीं रख रहा है जिससे जंगल लगातार घट रहे हैं, उन्होंने कहां समलौण पहल जीवन के हर संस्कारों को यादगार के रूप में प्रकृति एवं मानव के रिश्ते को एक पौधा रोपकर भावनात्मक लगाव के प्रति प्रेरित करता है, इस प्रकार से हर संस्कारों के उपलक्ष में रोपित पौधों को समलौ॑ण पौध के नाम से जाना जाता है, जो कि सम्पूर्ण राज्य ही नहीं अपितु देश के अन्य राज्यों में भी एक रीति रिवाज एवं परम्परा बन चुकी है, उन्होंने समस्त वन पंचायत सरपंचों से अपने अपने क्षेत्रों में हर संस्कारों के उपलक्ष में समलौण पौधारोपण एवं वन्यजीवो॑ के संरक्षण करने की अपील की, उक्त अवसर पर पौड़ी नगर पालिका परिषद की पूर्व सभासद यशोदा नेगी वानिकी एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग केशोध छात्र अतुल नेगी, रेखा राणा, प्रिया बंसल ,जितेंद्र नेगी, भाग्यश्री ,देव वर्मा , तोम्बी,सौम्य रंजन, श्वेता सेमवाल ,दीक्षा राणा स्नातकोत्तर छात्र आदिति कुमारी, उदयवीर सिंह धीरज रछोया, स्मृति कनौजिया साथ में प्राकृतिक संसाधन विभाग के शोध छात्र उपस्थित थे।