
फोटो-
01- भविष्य बदरी मंन्दिर के कपाटोदघाटन के मौेके पर ग्रामीण जौ की बालियों के साथ।
02- वंशीनारायण मंन्दिर के कपाट भी विधि-विधान से खुले ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। श्री बदरीनाथ धाम के साथ ही भविष्य बदरी धाम व वंशीनारायण मंदिरों के कपाट भी विधि-विधान से खुले।
भू-वैकंुठ धाम श्री बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही बदरीनाथ धाम मे स्थित आदिकेदारेश्वर व शंकराचार्य मंन्दिर के कपाट भी खुले वही पंच बदरी मे एक भविष्य बदरी तथा उच्च हिमालयी देवस्थल वंशीनारायण के कपाट भी पूरे विधि-विधान के साथ दर्शनार्थ खेाल दिए गए। जोशीमठ से करीब 23किमी0 की दूरी पर स्थित भगवान भविष्य बदरी मंदिर के कपाट भी भगवान बदरीविशाल के कपाटोदघाटन के ही मुहुर्त पर पौराणिक काल से खोले जाते है। सुभाॅई गाॅव मे स्थित भगवान भविष्य बदरी के कपाटोदघाटन के मौके पर बडी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे। यहाॅ की परंपरानुसार कपाटोदघाटन के मौके पर ग्रामीण जौ की बालियाॅ व तुलसी दल के साथ मंदिर मे पंहुचते है। ग्रामीणो की मौजूदगी व भगवान नारायण के भजनो के साथ भविष्य बदरी मंन्दिर के पुजारी पंडित सुशील डिमरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान के कपाट खोले।
इस अवसर पर पूर्व क्षेपं सदस्य महेन्द्र सिंह रावत, कलम सिहं रावत, रघुबीर सिंह, विशाल सिह, सौरभ सिंह नेगी, देवन्द्र राणा विजय नेगी सहित बडी संख्या मे महिलाएं भी मौजूद रही।
इधर उच्च हिमालयी क्षेत्र मे करीब बारह हजार फीट की ऊॅचाई पर स्थित भगान वंशीनारायण के कपाट भी मंगलबार को पूरे विधि-विधान के साथ खोल दिए गए। पंच बदरी व पंच केदारो की भूमि उर्गम घाटी के शीर्ष पर मखमली बुग्यालो के बीच स्थित इस मंदिर मे र्यू तो प्रतिवर्ष रक्षा बन्धन के दिन मेले का आयोजन होता है। लेकिन कपाट खुलने व बन्द किए जाने की पंरपरा श्री बदरीनाथ मंदिर के ही मुहुर्तानुसार होती है। वंशीनारायण मंदिर हिमालय का एक ऐसा मंन्दिर है जहाॅ मंन्दिर के गृभ गृह की जलहरी मे शंख,चक्र, गदा धारी भगवान विष्णु का श्रीविगृह भी है, यहाॅ पंहुचने वाले श्रद्धालु परंपरागत ढंग से विल्व पत्र व तुलसी दल अर्पित कर भगवान शिव व विष्णु की पूजाएं एक साथ करते है,। ’’हरि और हर मे कोई भेद नही है वह यहाॅ पंहुचकर ही समझा जा सकता है।
भगवान वंशीनारायण के कपाटोदघटन के मौके पर कलगोठ ग्राम सभा के बारीदार रविन्द रावत ने पूजा अर्चना की। इस अवसर परे क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिंह रावत, भरत सिंह, गंगा सिह, विक्रम सिंह रावत समेत अनेक लोग मौजद रहे।












