फोटो- श्री बदरीनाथ धाम मे भी लागू हुआ ईको पर्यटक शुल्क ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
भगवान बदरीविशाल के यात्रा खुलने के साथ ही नगर पंचायत बदरीनाथ ने भी ईको पर्यटक शुल्क लेना शुरू कर दिया है। जिसके तहत सभी प्रकार के वाहनो के लिए दरें निर्धारित कर ली गई है।
नगर पंचायत बदरीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित के अनुसार नगर पंचायत बदरीनाथ ने ने अन्य धार्मिक व पर्यटक स्थलों की तर्ज पर ईको पर्यटक शुल्क लिए जाने की शुरूवात की है। इस शुल्क से बदरीनाथ धाम मे यात्री सुविधाओं व पर्यावरण संरक्षण से संबधित कार्य तो किए ही जाऐगें,अपितु श्री बदरीनाथ धाम से लगे पौराणिक व धार्मिक महत्व के स्थलों को भी विकसित किया जाऐगा। उन्होने बताया कि नगर पंचायत द्वारा अब तक धाम मे विभिन्न स्थानो पर वैन्च लगाए गए है, इसके अलावा बदरीनाथ से चरण पादुका तक तीन किमी0 पैदल मार्ग को विकसित किया जा रहा है। साथ ही ़ऋषि गंगा झरने के पास ब्यू प्वाइंट का निर्माण भी प्रस्तावित है। ईको शुल्क से बदरीनाथ धाम आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा दिलाए जाने के सभी कार्य किए जाऐगे।
श्री पुरोहित ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम मे कूडा पं्रबन्धन के लिए पर्यटन विभाग के द्वारा डेढ करोड की लागत से सोलिड वेस्ट मैनेजमेंन्ट मशीन तथा 35लाख की लागत से पायस वेस्ट मैनेजमेन्ट मशीन स्थापित की जा चुकी है, अब इसका रखरखाव व संचालन भी नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा ही किया जाऐगा।
गौरतलब है कि पूर्व वर्षो मे नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा बदरीनाथ पंहुचने वाले श्रद्धालुओ से तीर्थयात्री कर लिया जाता था, तब प्रति तीर्थयात्री कर लिए जाने की ब्यवस्था थी, लेकिन अब तीर्थयात्री कर के स्थान पर वाहनो से ही निर्धारित दरो पर ईको पर्यटक शुल्क लिया जाऐगा ।











