रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) द्वारा कल कक्षा 12 एवं कक्षा 10 वी के परीक्षाफल घोषित किये गए।जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित अटल उत्कृष्ट श्री 108 स्वामी सच्चिदानंद राजकीय इंटर कालेज रूद्रप्रयाग पहली बार इस बोर्ड परीक्षा में शामिल हुई,विद्यालय के कई बच्चों ने जिला स्तर पर मेरिट मे अव्वल स्थान हासिल किया। इंटर परीक्षा में कुल 128 परीक्षार्थी शामिल हुए। इंटर का परीक्षाफल 83% रहा।हाईस्कूल में कुल 59 छात्र-छात्राओ ने परीक्षा में भाग लिया,हाई स्कूल का परीक्षाफल 87% रहा। वही इंटर स्तर विज्ञान वर्ग में कुमारी वीनस चौधरी ने 97%अंक के साथ जिले मे टाप रही.कुमारी पायल नेगी ने 94%,आयुषी बर्तवाल ने 93%,कुमारी काजल ने 89%,कुमारी दिव्यांशी एवं कैलाश ने 84% अंक प्राप्त किए l हाईस्कूल स्तर पर आइसका चौहान ने 83%,ऋषभ ने 76%अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर एस भदोरिया, शशि प्रसाद पुरोहित,बी एस जेठूडी,दिनेश कोठारी,बीएस नेगी सहित अन्य शिक्षकों ने आज परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को विद्यालय परिसर में उनके अभिभावकों के साथ विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामना एवं बधाई दी गयी।तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
“परिश्रम के पसीने से जब,सफलता की फसल खिलती है,” “तब किसी एक से नहीं,पूरे ज़माने से बधाइयां मिलती हैं।“