हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं गोविंद बल्लभ कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के सहयोग से गुरुवार से चमोली जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू किया जाएगा।
कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालदम के प्रभारी अधिकारी डॉ. शिव दयाल ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा पूरे देश में विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाने का निर्माण लिया है, इसके तहत 29 मई से अभियान शुरू किया जाएगा। बताया कि चमोली जिले में भी एक 15 दिनों में अभियान के तहत गोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाए जाएंगे। बताया कि चमोली जिले में इस अभियान की जिम्मेदारी केबीके ग्वालदम को सौपी गई हैं। इसके तहत केबीके ने चमोली जिले के 9 विकास खंडों के लिए तीन टीमों का गठन किया है, जोकि कृषि विभाग सहित कृषि से संबंधित अन्य विभागों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर किसानों को जागरूक करेंगे। इधर थराली कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अश्वनी गौतम ने बताया कि गुरुवार को थराली मे अभियान की शुरुआत जोलाकोट गांव से की जाएगी।जिसका शुभारंभ थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के द्वारा किया जाएगा।इस दौरान कृषि विभाग तमाम कृषि कार्य से सबंधित आधुनिक कृषि यंत्रों के साथ ही उन्नत बीजों, दवाओं एवं खादों का वितरण भी करेगा।