कमल बिष्ट।पोखड़ा। ग्रामीण विकास समिति उत्तराखंड (ग्राविस) द्वारा पहाड़ी क्षेत्र चौंबट्टाखाल विधानसभा के 3 ब्लॉकों पोखड़ा, एकेश्वर नौगांवखाल ग्राम ओढ़गाव, गवाड़ी आदि में 50 ग्रामीण बुजुर्गों असहाय जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किया गया। ग्राविस के सदस्य गौरव जोशी के नेतृत्व में पर्वतीय क्षेत्रों में कोविड काल के समय आए हुए जन लोगों के आर्थिक संकट के समय पर यह राशन किट विधवा बुजुर्गों एवं बेरोजगारों को दी जा रही है।
उन्होंने ने कहा कि आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा पहाड़ी क्षेत्रों में संसाधन के अभाव में यहां संकट काल परिवारों पर बढ़ता ही जा रहा है इसलिए ग्रविस द्वारा राशन किट देकर यह राहत अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान किट वितरण करने वालों में समाजसेवी पुष्कर जोशी, शुभम सुंदरियाल, गौरव जोशी, रजनीश बेबनी, हिमांशु खत्री, प्रियांशु, मोहित कंडवाल, आशु, अजय आदि शामिल रहे।