
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज 02अक्टूबर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कॉग्रेस प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा ने जनपद रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड जखोली के मेहर गांव, धान्यौं, कोटी, गांव में ग्रामीणों के साथ महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई। अवसर पर गांव की जनता के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं कांग्रेस की विचारधारा से जनता को भी अवगत कराया।
साथ ही उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के आदर्शों को और उनके द्वारा किए गए भारतवर्ष के लिए अमूल्य आंदोलनों के द्वारा भारतवर्ष में जो सामाजिक बुराइयां थी कुरीतियां थी उनका निदान बापू जी ने किस प्रकार से किया ओर इस देश को एक सूत्र में बांधने का जो प्रयास किया उसी का नतीजा रहा आज हम सब आजादी से जीवन जी रहे है।
हमे महात्मा गांधी के बताये मार्गदर्शन को अपने जीवन ओर आसपास भी बनाये रखना होगा। आज महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर पूरा विश्व उन्हें याद करता है।
वही लक्ष्मी राणा ने तमाम गांवों में कांग्रेस विचारधारा को लेकर भी जनता में संवाद किया व जागरूकता फैलाने की अपील भी की।
गांधी जयन्ती के अवसर पर ग्रामीण महिलाओं के द्वारा महात्मा गांधी का प्रिय भजन ’रघुपति राघव’ भी गाया गया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी लक्ष्मी राणा के साथ गांव में रहे और गांव की महिलाओं बुजुर्गों युवा साथियों और बच्चों ने गांधी के आदर्शों और कांग्रेस विचारधारा को अपनाने में सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर लक्ष्मी राणा के द्वारा गाँव के पूर्व सैनिकों एवं बुजुर्गों को शॉल सम्मान सहित भेंट किया गया। बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।