
गैरसैंण। ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र खनसर घाटी के ग्राम सभा दिवाधार में ग्रामीणों ने भारी बारिश से क्षतिग्रस्त रास्ते की श्रमदान से मरम्मत की।
दिवाधार में दस सालों से बंजर पड़े रास्ते की ग्रामीणों ने तब सुध ली, जब गत दिनों जोरदार बारीस के चलते चौरासैंण, जसखोला, बाजाबजूनियां, शीला दिवागाड़ को जोड़ने वाली लाईफ लाईन कही जाने वाली पुलिया 10 जुलाई को मूसलाधार बारिश से खनसर में आई तबाही में बह गई थी। पुलिया बहने के बाद गांवों को जोड़ने वाला सीसी मार्ग पर आना जाना बंद होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई थी। शनिवार को दिवाधार की प्रधान संगीता देवी के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों के सहयोग से पुराने मार्ग की मरम्मत करके रास्ते को आवाजाही के लिए सुगम बनाने का प्रयास किया गया है। इस दौरान उमेदसिंह, मधुबाला देवी, तस्वीरा देवी, कुशल सिंह, ममंद की अध्यक्ष रेखा देवी, पुष्पा देवी, श्याम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि लोगों ने श्रमदान में भाग लिया।












