थराली से हरेंद्र बिष्ट।
प्रेस क्लब थराली के अध्यक्ष विनोद चंदोला ने सक्रिय पत्रकारिता को छोड़ कर राजनीति में प्रवेश करते हुए एक समारोह में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। कांग्रेस सदस्यता की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए वर्तमान केन्द्र एवं राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्हें युवाओं एवं बेरोजगारों का विरोधी बताते हुए चुनावों में उन्हें सबक सिखाने की जनता से अपील की।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लोगों के इधर-उधर जाने के सिलसिले के बीच थराली प्रेस क्लब अध्यक्ष ने भी सक्रिय पत्रकारिता छोड़ कर राजनीति में प्रवेश करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश कमेटी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं थराली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ जीत राम ने माल्यार्पण करने के साथ ही पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता देते हुए कहा कि चंदोला के कांग्रेस पार्टी में सामिल होने से पार्टी पूरे जिले में मजबूत होगी।
इस मौके पर विनोद चंदोला ने कहा कि इससे पहले वें लंबे समय से कलम के माध्यम से जन जनसरोकारों से जुड़े हुए थे।इस दौरान वें तमाम मुद्दे उठाने का काम करते रहे किंतु केवल कलम के माध्यम से ही जब वें अपेक्षित रूप से समाज की सेवा नही कर पाए तो उन्होंने राजनीति में उतरने का निर्माण लिया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकारें केवल जुमले बाज हैं उन्हें केवल सत्ता से मतलब है,आम जनता के दुखदर्दों से उन्हें कोई भी सरोकार नही रह गया हैं। उन्होंने आम जनता से भाजपा सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने की अपील की। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत, उमेश पुरोहित,राजू नेगी,जगद बिष्ट, मनोज चंदोला सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने विनोद चंदोला का भव्य स्वागत किया।












