देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष को सफल बनाने के लिए डॉ पूजा गौड ने चकराता ब्लॉक के अलग-अलग न्याय पंचायतों में मोटे अनाज की जागरूकता और उसकी खेती को लेकर अलग-अलग गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन कर मोटा अनाज उगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, अलग-अलग गांव से किसान भी इस गोष्ठी में भाग ले रहे हैं और मोटा अनाज लगाने के लिए उत्साहित है, डॉ पूजा गौड़ 13 एवं 14 मई को देहरादून में आयोजित होने वाले कृषि मेले में सभी प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें सभी किसानों के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। डॉक्टर गौड़ ने बताया कि किसानों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित किए किए जा रहे इस किसान मेले में सम्मिलित होने का मौका मिल रहा है तथा इतने बड़े प्लेटफार्म पर आकर किसान किसानों के साथ सूचना का आदान प्रदान किया जाएगा तथा किसानों द्वारा की जाने वाली मोटे अनाज की खेती के महत्व को समझाया जाएगा और विश्वास है किसानों को मिल रही इतने बड़े प्लेटफार्म से जरूर लाभ मिलेगा डॉ पूजा गौड ने कहा कि सभी प्रगतिशील किसान को इस मेले में जरूर भाग लेना चाहिए।