सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड उखीमठ मे तोणीधार-पैलिंग मोटर मार्ग जिसपर 2010-11 मे सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, सड़क कटिंग प्रथम फेज 2016 मे पूर्ण हो चुकी थी, मगर अभे तक इस सड़क पर डामरीकरण का काम शुरू नही हो पाया। ग्रामीणों का आरोप है कि 10 साल का लम्बा समय बीत चुका है।
वही इस सड़क से पैलिंग,उथिण्ड,ठा-धरसाल आदि ग्राम पंचायतो के लोग रोज गुजरते है,वर्तमान मे सड़क डामरीकरण ना होने के कारण इसमे बड़े-बड़े गढ्ढे पड़े है जिससे लोगों को आने जाने मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जब कोई बीमार व प्रसूति महिला हो जाये तब यहॉ से गुजरना ओर भी दुख दाई होता है। इस सड़को को लेकर सामाजिक कर्ता राहुल नेगी का कहना है कि हम लोगों ने कई बार विभाग,प्रशासन को मौखिक एंव लिखित मे अवगत कराते हुई प्रार्थना की है कि जल्द तोणीधार-पैलिंग मोटर मार्ग को डामरीकरण किया जाये। लेकिन लम्बे समय बाद भी कोई सकारात्मक कार्यवाही नही दिख रही है।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि समय समय पर क्षेत्रीय विधायक व अनु जनप्रतिनिधियो को भी अवगत कराया जाता रहा है मगर केवल आश्वासन ही मिल रहा है। इस सम्बन्ध मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो व सामाजिक लोगों के द्वारा फिर से लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता व उपजिलाधिकारी एंव स्थानीय विद्यायक को पत्र देकर शीघ्र क्षेत्रवासीयो को इस सड़क लर डामरीकरण कराकर यातायात की सुविधा दिलाई जाये।
इस सम्बन्ध मे जिलापंचायत सदस्य परकण्डी वार्ड रीना बिष्ट,क्षेत्रपंचायत सदस्य विनोद सेमवाल, प्रधान पेलिंग सावित्री देवी,प्रधान उथींड़ हर्षवर्धन सेमवाल,प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी,प्रधान परकन्डी संगीता देवी,सामाजिक कार्यकर्ता राहुल नेगी,महाबीर सिह ,सनोज नेगी आदि मौजूद रहे।













