शंकर सिंह भाटिया
भारतियों की एक प्रवृत्ति रही है कि जब आदमी की मौत हो जाती है, उसके केवल उजले पक्ष को ही उजागर किया जाता है, खासकर भारतीय मीडिया इसके लिए जाना जाता है। मुलायम सिंह यादव जो भारतीय राजनीति में एक बड़े नेता थे, उनकी मृत्यु के बाद यही हो रहा है। मीडिया केवल उनके उजले पक्ष को ही उजागर करने में लगा है। यदि इलेक्ट्रा्निक मीडिया की बात करें तो ऐसा लगता है कि मुलायम सिंह यादव इस धरती पर पैदा ही नहीं हुए, बल्कि वह देवलोक में पैदा होकर इस धरती पर अवतरित हुए, उनमें सिर्फ गुण ही गुण थे, दोष तो कुछ था ही नहीं। मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक यात्रा पर नजर डालते हैं तो 1994 का मुजफ्फरनगर कांड, मसूरी-खटीमा गोली कांड उनकी राजनीति का वह स्याह पक्ष है, जिसका उल्लेख किए बिना उनकी राजनीतिक यात्रा पर बात करना आधा-अधूरा ही होगा। उनके इस स्याह पक्ष पर पर्दा डाल देना, एक पूरे पहाड़ी समाज ने उनकी नफरत को झेला, पहाड़ी समाज प्रति उनके किए गए कृत्यों को भुला देना क्या संभव है?
यदि निष्पक्ष और तटस्थ आंकलन करें तो उत्तराखंड के परिप्रेक्ष में मुलायम सिंह यादव के दो चेहरे दिखाई देते हैं। 1994 से पहले मुलायम सिंह यादव के कई काम हैं, जिनके लिए उनको याद किया जाता है। जिसमें एक बहुत बड़ा काम है कौशिक कमेटी का गठन। चार कैबिनेट मंत्रियों की इस उच्च स्तरीय कमेटी ने उत्तराखंड के बहुत सारे कस्बों, शहरों, यहां तक कि गांवों में जाकर लोगों से संवाद किया। इसके अतिरिक्त कमेटी ने लोगों के लिखित सुझाव भी मांगे। बिना कोई राजनीति किए कौशिक कमेटी ने भविष्य के उत्तराखंड राज्य का खाका खींचा, पर्वतीय राज्य की जो रुपरेखा रखी, वह अद्वितीय थी। उन्हें उत्तराखंड के प्ररिप्रेक्ष में निष्पक्ष सटीक कहा जा सकता है। बिना राजनीतिक लागलपेट के कौशिक कमेटी के सुझाव उत्तराखंड के जनमानस का प्रतिनिधित्व करने वाले थे।
यदि 9 नवंबर 2000 को राज्य गठन करते समय तत्कालीन भाजपा सरकार ने कौशिक कमेटी की सिफारिशों पर गौर किया होता, जिस राज्य की लड़ाई उत्तराखंड के नाम पर लड़ी गई थी, उस पर जबरदस्ती अपना दिया हुआ उत्तरांचल नाम नहीं थोपा गया होता, साथ में बने झारखंड और छत्तीसगढ़ की तरह उत्तराखंड की स्थायी राजधानी गैरसैंण घोषित कर दी होती, उत्तराखंड राज्य को लेकर बाहरी दबाओं में आकर हरिद्वार को नहीं मिलाया होता, इस तरह के बाहरी दबाओं के निर्णय उत्तराखंड में नहीं थोपे गए होते, तो उत्तराखंड आज दूसरी स्थिति में होता। इन सारी सिफारिशों को दरकिनार करने और अपनी मनमर्जी थोपने का परिणाम उत्तराखंड आज भी झेल रहा है। अन्यथा 22 साल का उत्तराखंड इन हालात में नहीं होता।
यह 1994 के उत्तराखंड आंदोलन शुरू होने से पहले का दौर था, मुलायम सिंह यादव ने कौशिक कमेटी बनाकर उत्तराखंड पर एक निरपेक्ष रायसुमारी सामने लाकर एक बेहतर कार्य जरूर किया, लेकिन इसी दौर में मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की एक पर्यटन नीति लेकर आए। तब मुलायम सिंह यादव की सरकार ने उत्तर प्रदेश में चार पर्यटन सर्किट बनाए थे, जिसमें पूरे उत्तराखंड के पहाड़ को एक सर्किट में रखा गया था। इस पर्यटन नीति में पहाड़ को धन्ना सेठों के हाथों बेच डालने के पूरे प्रबंध कर डाले थे। अच्छे कामों के साथ उनके इस स्याह पक्ष का उल्लेख करना यहां जरूरी हो जाता है।
अब आते हैं 1994 में मुलायम सिंह यादव कैसे एक पूरे समाज के लिए बिलेन की भूमिका में आए। मुलायम सिंह यादव सरकार ने पूरे प्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया था। उत्तराखंड के छात्रों, युवाओं को इस पर आपत्ति थी। बहुत हद तक सरकारी नौकरियों पर निर्भर उत्तराखंड में इस बात का डर फैल गया कि हमारे हिस्से की सरकारी नौकरियों पर ओबीसी के बहाने कब्जा कर लिया जाएगा, उत्तराखंड के युवाओं के लिए सारे दरवाजे बंद हो जाएंगे। क्योंकि यदि ओबीसी सूची को देखते हैं तो पर्वतीय क्षेत्र में सिर्फ तीन चार जातियां इसके दायरे में आती हैं, इनकी आबादी एक प्रतिशत भी नहीं है। इसी के विरोध में पूरा उत्तराखंड उबल पड़ा। मुलायम सिंह यादव और मायावती को यह उनके विशेषाधिकार पर चोट जान पड़ी। इसके खिलाफ आए मुलायम सिंह यादव के बयानों ने पूरे पहाड़ को अंदर तक चोटिल कर दिया। आहत पहाड़ में आंदोलन का ज्वार उठ खड़ा हुआ। जन प्रतिरोध के खिलाफ पहले खटीमा, मसूरी, नैनीताल, कोटद्वार समेत तमाम क्षेत्रों में आंदोलन को कुचलने का उपक्रम शुरू हुआ।
आंदोलन को कुचलने का शासन प्रायोजित सबसे बड़ा उपक्रम 2 अक्टूबर 1994 में मुजफ्फरनगर में किया गया। मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जिलाधिकारी अनंत कुमार सिंह और डीआईजी बुआ सिंह को भेजे गए टेलीग्राम संदेश, जिसमें आंदोनकारियों को गोली से उड़ाने और सबसे बड़ा घृणित कार्य महिलाओं को अपमानित करने, दुराचार करने के सीधे निर्देश दिए गए। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने निर्णय में साफ तौर पर कहा था कि एक पिछड़े वंचित समाज को नीचा दिखाने के लिए महिलाओं के साथ दुराचार जैसे कृत किए गए, करवाए गए। आंदोलनकारियों को आक्रामक बताने के लिए पुलिस वालों के शरीर में बाकायदा आपरेशन कर छर्रे इंप्लांट कराए गए।
मुजफ्फरनगर कांड किस तरह मुलायम सिंह यादव रचित एक भयावह षडयंत्र था, इसके कई उदाहरण मौजूद हैं। मुजफ्फरनगर कांड के तुरंत बाद मुलायम सिंह यादव ने एक न्यायिक आयोग का गठन किया। जब कोर्ट ने इस कांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की तो मुलायम सिंह यादव ने दलील दी कि इसकी जांच के लिए पहले ही न्यायिक आयोग गठित किया गया है, इसलिए सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने जब न्यायिक आयोग के कार्य के कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी चाही तो बताया गया कि आयोग को यह पता करने को कहा गया था कि उत्तराखंडियों ने ऐसा क्या किया कि पुलिस को गोली चलाने को मजबूर होना पड़ा। मतलब यह कि पहले मान लिया गया कि गलती आंदोलनकारियों की थी, पुलिस ने तो सिर्फ आत्मरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोली चलाई। मुलायम सिंह यादव सीबीआई जांच रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गए। लेकिन जांच नहीं रुकी। जब सीबीआई जांच शुरू हुई तो जांच में बाधा डालने के लिए मुलायम सिंह यादव की पुलिस ने जो कृत्य किए, उसका गवाह पूरा पहाड़ है। यहां तक कि पुलिस के जिस कर्मचारी ने सरकारी गवाह बनने पर सहमति दी, वह कोर्ट में गवाही देकर लौट रहा था, उसकी रेल में ही निर्मम हत्या कर दी गई। जांच और कोर्ट की कार्यवाही को लगातार बाधित करने के बावजूद जो सीबीआई जांच रिपोर्ट आई उसमें मुलायम सिंह यादव के कृत्यों को नंगा कर सामने रख दिया। इलाहाबाद हाई कोर्ट के दो जजों की सुनवाई के बाद हालांकि मुलायम सिंह यादव ने उत्तराखंड की महिलाओं से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली, लेकिन न तो दिल से माफी मांगी गई, न उत्तराखंड ने उन्हें कभी माफ किया।
मुलायम सिंह यादव की माफी में कटुता और जहर बुझी शातिर मानसिकता छिपी हुई थी। इसके प्रमाण हैं। हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ मुलायम सिंह यादव अपने को दोषमुक्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में चले गए। तब केंद्र की गठबंधन सरकार में मुलायम सिंह यादव महत्वपूर्ण भूमिका में थे। वह देश के रक्षा मंत्री थे, उस अस्थिर खिचड़ी सरकार के दौर में वह न्याय व्यवस्था को भी प्रभावित करने की स्थिति में थे। पूरा उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्णय के बाद आत्ममुग्धता के दौर से गुजर रहा था। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में ढंग से पैरवी नहीं हो पाई दूसरी तरफ कूटरचना में माहिर मुलायम सिंह यादव प्रभावशाली पोजीशन में थे। इसका परिणाम यह हुआ कि मुलायम सिंह यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अपने को बरी करवा लिया। साथ हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार उत्तपीड़ित आंदोलनकारियों और पीड़ित महिलाओं को मुआवजा देने का जो प्रावधान किया गया था, उस उत्पीड़न के जिम्मेदार मुलायम सिंह यादव ने इस पूरी प्रक्रिया को ही समाप्त करवा दिया। यह साबित करता है कि माफी मांगने के बावजूद मुलायम सिंह यादव के दिल में उत्तराखंडियों के प्रति जहर भरा हुआ था, उन्हें मिलने वाली कोई भी रियायत वह स्वीकार नहीं कर सकते थे।
चाहे देश के सबसे बड़े कोर्ट ने मुलायम सिंह यादव को इस कुकृत्य के लिए बरी कर दिया हो, लेकिन उत्तराखंड की जनता ने इन दुश्कर्मों के लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया, उन्हें आजीवन दोषी माना, उनकी मृत्यु के बाद भी इन जघन्य अपराधों के लिए यह समाज उन्हें कभी माफ नहीं कर सकता है।
मुलायम सिंह यादव और उत्तराखंडी समाज के बीच जो घात-प्रतिघात हुआ, उसके पीछे की राजनीति थी कि मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू कर मुलायम सिंह यादव, जो खुद अन्य पिछड़ा वर्ग से आते थे, इस वर्ग का सबसे बड़ा नेता बनना चाहते थे। अन्य पिछड़ा वर्ग के एक बड़े वोट बैंक पर उनकी निगाह थी। उत्तराखंडी समाज इस पर बाधक बनकर खड़ा हो गया। सत्ता के शीर्ष पर बैठे व्यक्ति को यह नागवार गुजरा, एक समाज से मिल रही चुनौती को उन्होंने निजी तौर पर ले लिया। अहंकार और जिद की राजनीति में दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ उठ खड़े हो गए। आंदोलन बढ़ता चला गया, आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन अब राज्य आंदोलन में तब्दील हो गया। उत्तराखंडियों को लगा कि यदि अपना राज्य होता तो कोई मुलायम सिंह यादव या मायावती हमारी वाजिब मांगों को अनसुना कर हम पर गैरवाजिब आरक्षण नहीं थोपता। इसी जिद में आंदोलन बढ़ता चला गया, जिसकी परिणति मुजफ्फरनगर कांड जैसे विभत्स कांड के रूप में सामने आई। एक सत्ता के अहंकार में डूबे व्यक्ति का यह कृत्य कोई समाज कैसे माफ कर सकता है? उनकी मृत्यु के बाद यह कलंक क्या ऐसे ही धुल जाएगा?