फोटो.नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टी बी हारेगा.देश जीतेगा का संदेश देते कलाकार।
प्रकाश कपरूवाण
चमोली। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जीएस राणा की अध्यक्षता में नगर पालिका गोपेश्वर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान आम जनमानस तक नुक्कड नाटकों के माध्यम से टीबी हारेगा देश जीतेगा का जागरूकता संदेश पहुॅचाने का प्रयास किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि क्षय रोग हमारे देश की बडी जन स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। प्रारम्भिक स्तर पर इस बीमारी को गंभीरता से न लेना खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने आम जनमानस को इस बीमारी के प्रति सर्तक रहने और समय रहते अपनी जांच कराने की सलाह दी। ताकि समय रहते इस बीमारी का उपचार हो सके। उन्होंने सभी को क्षय रोग के प्रति जागरूक रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने की बात कही।
जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी-एसीएमओ डाण् उमा रावत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा टीबी के उन्मूलन हेतु वर्ष 2025 तथा उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2024 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अन्तर्गत कार्य करते हुए सक्रिय टीबी खोज अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत घर.घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
एमओटीसी गोपेश्वर डाण् मोनिका ने बताया कि टीबी के सभी उपचारित एवं उपचाराधीन रोगियों को अप्रैल 2018 से निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रतिमाह पोषण भत्ता दिया जा रहा है। वर्ष 2021 में जनपद चमोली में अभी तक 118 टीबी रोगियों की खोज की जा चुकी है।
इस दौरान एसीएमओ डाण् एमएस खाती सहित स्वास्थ्य विभाग से विष्णु प्रकाश पाल, संजय बिष्ट, आलोक परमार मुकुल नवानी, मोहन प्रसाद बमोला, राजाराम आदि मौजूद थे।