रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून : चौकी बाजार कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत कैनाल रोड़ मदीना बस्ती विकासनगर मैं दिन के समय घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे दीवान में से 6000 रू. नगद 1 जोड़ी सोने के झुमके व 1 जोड़ी चांदी की पाजेब व 1 जोड़ी चांदी के बीच हुए चोरी में मैं एक आरोपी केशव सेमवाल पुत्र अरुण सेमवाल निवासी ग्राम उपराडी थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष तथा उपरोक्त घटना चोरी किए गए 2000 रू. नगद एक जोड़ी पीली धातु के झुमके 1 जोड़ी सफेद धातु की पायल 1 जोड़ी सफेद धातु के बिछुए बरामद। विदित है कि 28-2-2023 को समय लगभग 10am बजे वादिया अपनी ड्यूटी आंगनवाड़ी घर पर ताला लगा कर गई थी। जब वादियां समय करीब 12:30 बजे घर पहुंची तो अज्ञात चोरों द्वारा वादियां के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे दीवान में से 6000रू. नगद व 1 जोड़ी सोने वह 1 जोड़ी चांदी के पायल वह 1 जोड़ी पैरों के बिछुआ चोरी होने की सूचना 28-2-2023 को सूचना चौकी बाजार कोतवाली विकासनगर पर प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना कोतवाली विकासनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में लग गए!
पीड़ित अनवरी पुत्री रफीक अहमद निवासी कैनाल रोड़ मदीना बस्ती विकास नगर देहरादून की तहरीर पर अज्ञात चोरों के के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया व घटना की सूचना उजच्चाधिकारीगण को दी गयी!
उपरोक्त लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहराद द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर मामले में यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीम का गठन कर रवाना किया गया। घटना के अनावरण हेतु नियुक्त पुलिस टीम द्वारा निम्न कार्रवाई की गयी।
1. घटना स्थल का सघन निरीक्षण। 2. घटना स्थल के आसपास निवासरत सभी दुकानदारों मजदूरों का सत्यापन्न।
3. घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ की चैकिंग उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु स्थानीय क्षेत्र मे लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन कर सुरागरसी पतारसी कर मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया।
1 मार्च को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा टंडन टेंट हाउस वाली गली से आगे खाली प्लाट के पास से उपरोक्त घटना में आरोपी केशव सेमवाल पुत्र अरुण सेमवाल निवासी ग्राम उपरारी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष। चोरी किए गए माल सहित 2000 रू. नगद एक जोड़ी पीली धातु के झुमके एक जोड़ी सफेद धातु के पायल व एक जोड़ी सफेद धातु के बीच में बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया। आरोपी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपी केशव सेमवाल पुत्र अरुण सेमवाल निवासी ग्राम उपरारी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी का रहने वाला है जिसकी उम्र 28 वर्ष है।











