डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही है। मंगलवार को श्री देव सुमन कलस्टर श्यामपुर छिद्दरवाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रस्ट की कोषाअध्यक्ष अनीता राणा ने बताया कि महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए बहुत से काम किए हैं ताकि महिलाएं अपनी आजीविका को बढ़ा सके। ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रमिला पंवार ने बताया कि पहले महिलाएं घर तक समिति थी लेकिन महिलाओं द्वारा तमाम क्षेत्रों में कार्य किया जा रहे हैं। ट्रस्ट में महिलाओं को दुग्ध पालन, अचार, पापड़, इटली हर्बल रंग, चीनी गुजिया आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में विजय लक्ष्मी, पूनम रावत, सुचिता लखेड़ा, पूजा ममगई, गीत रावत आदि थे।