कुलदीप चौहान
’श्रीमती मंजू पंवार मिश्रा जी द्वारा जौनसार बावर, महिला सशक्तिकरण के लिए उनके जन्मस्थल कनबुआ से की गई शुरुआत’
जौनसार बावर में महिला सशक्तिकरण जागरुकता अभियान के लिए संकल्प सोसाइटी, संचालक श्रीमती मंजू पंवार मिश्रा जी द्वारा उठाए गए कदम की शुरुआत 17.11.19 को उनके जन्मस्थल कनबुआ से की गई, जिसमें कनबुआ के अतिरिक्त ककाडी, अलसी, शख्नी आदि गांव के तमाम जरुरतमंद लोगों को कपड़े, कम्बल वितरित किए गए।
इस दौरान छुमा देवी कनबुआ, मीनदास सुरीओ, बबलू किमोटा, तीलक ककाडी, धरमू ककाडी कचलू, कामलू आदि लोगों को वितरित किए गए, लोगों में काफी प्यार देखने को मिला।
श्रीमती मंजू पंवार मिश्रा जी का मायका पैतृक गांव कालसी ब्लॉक के सहिया समीप कनबुआ है। पंवार जी का विवाह पौढ़ी केआईटीबीपी में तैनात विपिन मिश्रा जी से हुआ। मंजू पंवार मिश्रा जी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर रही परन्तु अपने क्षेत्र की पीड़ा उन्हें अपने क्षेत्र की ओर खिंचती रही जिस कारण मिश्रा जी ने 23 वर्ष के बाद पद से वीआरएस ले कर समाज सेवा में टूट पड़ी।
संकल्प सोसाइटी संचालक मंजू पंवार मिश्रा जी द्वारा महिला जागरूकता अभियान जल्द ही पुनः चलाया जाएगा जिसमें महिलाओं को जागरूक और बिमारियों से निजात हेतु सुझाव देंगे जिसमें कनबुआ, अलसी, ककाडी शख्नी आदि गांव की महिलाएं भाग लेगी।’