रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
’हमारा परिवार, सुखी परिवार, सदा खुशहाल रहे हमारा पुलिस परिवार’ इसी थीम के साथ उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्ज वैलफेयर एसोशिएसन अपने सभी पुलिस कार्मिकों, पुलिस परिजनों का खयाल रख रही है।

वही जनपद रुद्रप्रयाग में भी डॉ0 अलकनंदा अशोक, अध्यक्षा उपवा उत्तराखण्ड एवं निकिता अग्रवाल, जिलाध्यक्षा, उपवा रुद्रप्रयाग के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार की महिलाओं हेतु नोडल अधिकारी, उपवा रुद्रप्रयाग, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस सभागार में कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
इस अवसर पर डॉ ऐश्वर्य हटवाल एवं डॉ यामिनी हटवाल द्वारा उपवा रुद्रप्रयाग की सभी महिलाओं को कैंसर के बारे में जागरुक किया गया। कैंसर होने के प्रारम्भिक लक्षण एवं इसके उपचार तथा इससे बचाव हेतु खान.पान तथा जीवन शैली के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का भी डॉक्टरों की टीम द्वारा संतुष्टिदायक जवाब दिया गया। जनपद रुद्रप्रयाग उपवा के सदस्यों द्वारा डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसके बाद उपस्थित पुलिस परिवार की महिलाओं को डायल 112 तथा मानव तस्करी के एक संगठित अपराध होने के बारे में जानकारी दी गयी। इन दोनों कार्यक्रमों मे जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की महिला कार्मिकों व पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बढ़.चढ़कर भाग लिया गया।
इस अवसर पर निरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनुराधा डबराल, प्रभारी महिला हैल्पलाइन ज्योति पंवार सहित उपवा रुद्रप्रयाग परिवार की अधिकांश सदस्यागण उपस्थित रहीं।









