थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थराली मंडल के अंतर्गत तलवाडी में भाजपा के शक्ति केंद्र की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने पार्टी हितों में कार्य करने की कार्यकर्ताओं से अपील की।
तलवाड़ी में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र भारती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कार्य किए हैं, उससे देश का तेजी के साथ विकास तो हो ही रहा है, साथ ही कई ऐतिहासिक फैसलों के बल पर हरेक देशवासी का सर गर्व से ऊंचा उठा है। इसके अलावा पिछले साढ़े चार सालों के कार्यकाल में राज्य सरकार के द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए जो कार्य किए हैं, उससे राज्य का तेजी से विकास हो रहा है।
वक्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन.जन तक पहुंचाने में जुटने की अपील करते हुए कहा कि इसी के बल बूते भाजपा भारी बहुमत के साथ 2022 के विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से राज्य की सत्ता पर काबिज होगी। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से पार्टी हित में कार्य करने की अपील करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आज से ही कमर कसने की बात कही।इस मौके पर भाजपा मंडल थराली के अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, शक्ति केंद्र पालक कुंदन सिंह परिहार, थाला बूथ अध्यक्ष कुंवर सिंह बिष्ट, तलवाड़ी गोपाल सिंह फर्स्वाण, तलवाड़ी खालसा भूपाल सिंह बर्त्वाल, संयोजक रमेश जोशी, प्रभारी हरीश जोशी, बलवंत सिंह बिष्ट, खिलाफ सिंह रावत, कुंदन सिंह बोरा, प्रधान कुंवर सिंह रौथाण आदि ने विचार व्यक्त किए।









