जोशीमठ : नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के नेचर सेंटर में विश्व वन्यजीव दिवस का आयोजन किया गया । विश्व वन्यजीव दिवस 2023 के संबंध में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। नंदा देवी वायोस्फयर रिजर्व के निदेशक आकाश वर्मा की उपस्थिति में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के नेचर सेंटर में कार्यक्रम आयोजन कियाा, जिसमें वन्यजीवों के संरक्षण समर्थन पर चर्चा की उन्होंने ने कहा कि 50 वर्ष पूर्व भारत ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव संरक्षण दस्तावेज में हस्ताक्षर किया था इसी के आधार पर हमारे देश में वन्य जीवों का संरक्षण होता रहा। उन्होंने कहा कि व्यापक रूप से वन्य जीव के संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा इस मौके पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के प्रभागीय वन अधिकारी वी वी मार्तोलिया ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी से ही वन्य जीव संरक्षित रह सकते हैं इस मौके पर जनदेश सामाजिक संगठन के लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि सभी लोग यदि मिलकर के वन्य जीव संरक्षण के लिए योजना बनाएं तो वन्य जीव की रक्षा हो सकती है उनके भोजन की मात्रा जंगल में तैयार करनी होगी बदलते वातावरण जलवायु परिवर्तन के हालातों को समझते हुए भी वन पंचायतों एवं रिजर्व पार्को के लिए योजना बनानी चाहिए जिससे वन्य जीवों का संरक्षण हो सके वन पंचायतों में अतिक्रमण रोकने के लिए सरकार को ठोस उपाय करना चाहिए। रेंज अधिकारी गौरव नेगी ने भी अपनी बात रखी इस अवसर पर दर्शन नेगी रेंज अधिकारी ने कहा कि वन्यजीव आवासों को सुरक्षित रखने के उपाय पर चर्चा होनी चाहिए वन्यजीवों के आवाज संकट में होंगे तो वन्य जीव और मानव संघर्ष बढ़ेंगे। इस अवसर पर विभिन्न बीटो से आए हुए बीट अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया वन पंचायत सरपंचों ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी बात रखी।