रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी डोईवाला कार्यालय मे नरेंद्र मोदी की किसान विरोधी नीतियों एवं तीन काले कानून रद्द करने को उनकी बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया।
गुरुवार सुबह डोईवाला कार्यालय में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू मौर्य के नेतृत्व में बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुति देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुद्धि शुद्ध होने की कामना की।
इस अवसर पर सरदार प्यारा सिंह, सरदार जसवीर सिंह, सरदार भजन सिंह, वकील खान, केके शर्मा, मीनाक्षी रानी, मोनिका रानी, प्रीती रानी साबुद्दीन, राशिद अहमद, फहीम अहमद, हनुमान, परेश कुमार, आकाश कुमार और गणेश बहादुर आदि उपस्थित थे।