रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग द्वारा नमामि गंगे योजना के अंतर्गत युवाओं को 7 दिवसीय स्पीयर डेड टीम प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
वहीं नेहरू युवा केंद्र की परियोजना अधिकारी अभिलाषा पँवार ने बताया कि गंगा को कैसे स्वछ बनाया जाये, साथ ही गंगा की अविरल पवित्रता बनी रहे, इसी उदेश्य से 7 दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है। हर दिन विशेषज्ञों द्वारा युवाओं का मार्ग दर्शन किया जा रहा है। इसमें युवाओं की सहभागिता अनिवार्य है, तभी गंगा की पवित्रता बनी रहेगी।
शिविर में आये युवक .युवतियों ने भी नमामि गंगे योजना की सराहना करते हुए कहा कि गंगा की स्वछता बनी रहनी चाहिए। गंगा हिन्दूओ की आस्था की प्रतीक भी है। गंगा की पवित्रता के लिए हम सबको आगे आकर प्रयास करने होंगे।
सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 50 से अधिक युवक.युवतियां भाग ले रहे हैं।