चम्पावत: उत्तराखंड में फिर एक शर्मनाक घटना सामने आई है ।चंपावत जिले के लधियाघाटी में रीठासाहिब के एक गांव में एक शिक्षक द्दारा कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है ।आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक बीते दो माह से कक्षा 5 में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें और दुष्कर्म कर रहा था। इस संबंध में पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर रीठासाहिब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के साथ ही पाक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया।
पुलिस द्वारा शिक्षक का मेडिकल परीक्षण कर न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।