अल्मोड़ा। युवक मंगल दल चौकुना के द्वारा अमर शहीद नर सिंह धानक जी की 124वीं जयंती उनके पैतृक गांव चौकुना में धूमधाम से मनाई गई। इस शुभ अवसर पर चौकुना में एक बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पेयजल विभाग के सक्षम अधिकारी मौजूद रहे।
इस शिविर में क्षेत्रीय लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। उपजिलाधिकारी मोनिका सिंह की अध्यक्षता कुल 35 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें लोगों ने संबंधित विभाग के सम्मुख अपनी समस्याएं रखी तथा उनका उचित समाधान करने की मांग की। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने समस्याओं का उचित समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की शुरुवात सभी अतिथियों के अभिनंदन हेतु स्वागत गीत के साथ की गई। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉण् बहादुर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति उपस्थित रहे। युवक मंगल दल चौकुना के द्वारा दिए गए मान सम्मान को देखकर मुख्य अतिथि भावुक हो उठे। उन्होंने काफी भावुक स्वर में युवक मंगल दाल चौकुना का आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में उन्होंने लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा कई ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए जो लड़कियों को प्रोत्साहित कर सकें। उन्होंने उपस्थित जनता से वादा किया कि वह सालम के अमर शहीद नर सिंह धानक एवं टीका सिंह कन्याल जी की पुण्यतिथि पर आयोजित किये जाने वाले सालम शहीद दिवस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को सालम की धरती पर पधारने में अपना योगदान देंगे।
इस अवसर पर बार एसोशिएशन के अध्यक्ष पूरन बिष्ट, दुग्ध सहकारिता समिति के पूर्व अध्यक्ष गिरीश खोलिया, पूर्व विधायक प्रत्याशी सुभाष पांडेय, मण्डल अध्यक्ष भाजपा डालाकोटी, मंडल उपाध्यक्ष कुंदन नगरकोटी, पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा प्रकाश जोशी, मंडल मंत्री हरीश सिजवाली, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नवीन कोहली, क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनीश अधिकारी, ग्राम प्रधान चौकुना सुनीता देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य किशन अधिकारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य धना धौनी, सहित समस्त ग्रामवासी व अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मोनिका सिंह ने की तथा उन्होंने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।