फोटो- एनडीआरएफ के डिप्टी कमाडेण्ट आदित्य प्रताप सिंह।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। 24 व 25 फरवरी को मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी के बाद एनडीआरएफ एलर्ट मोड पर शीध्र ही माॅक ड्रिल कर पूर्व तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
ऋषि गंगा की त्रासदी के बीच मौसम विभाग की 24व 25फरवरी को ऊॅचाई वाले क्षेत्रों मे तेज वारीश की चेतावनी के बाद रैणी व तपोवन मे राहत व बचाव कार्यो मे लगी एजेंसियाॅ एलर्ट हो गई है। और सभी पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वर्तमान मे वैराज साइट तपोवन, के साथ टनल व रैणी साइट पर एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यो मे जुटी है। इस बीच मौसम विभाग की चेतावानी के बाद सभी एजेसिंया चैकन्ना हो गई है।
तपोवन व रैणी मे एनडीआरएफ की कमान सॅभाल रहे डिप्टी कमांडेण्ट आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार मौसम विभाग के एलर्ट को देखते हुए सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे है। उन्होने कहा कि 24व 25फरवरी को वारीश के एलर्ट के बाद धौली गंगा के जलस्तर बढने की संभावना है,इसके सभी टीमो का एलर्ट किया जा चुका है। क्षेत्र मे अरली वार्निगं सिस्टम भी इन्ंस्लाट कर दिए गए हैं।
डीसी आदित्य प्रताप ने बताया कि धौली गंगा का जल स्तर बढने व विपरीत परिस्थितियों के बीच कैसे टनल से सैफ्टी के साथ सुरक्षित बाहर निकल सकेगे, इसके लिए सभी टीमे शीध््रा ही माॅक ड्रिल भी करेगी। कहा कि एनडीआरएफ किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।