देहरादून: आग सेकते समय चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 05ः00 बजे थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि झाझरा मैं सड़क किनारे एक व्यक्ति जली हुई अवस्था मे पड़ा है। जिस पर चैकी प्रभारी झाझरा मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे तो सड़क किनारे एक व्यक्ति आग से झुलसा हुआ पड़ा था तथा उसके कपड़ों पर भी आग लगी थी, जिस पर उसके कपड़ों पर लगी आग को बुझाकर उस व्यक्ति को तत्काल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया।
उस व्यक्ति से आग लगने के संबंध में जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह आग सेक रहा था तभी उसके कम्बल पर आग लग गई। मौके पर उस व्यक्ति द्वारा पूजा पाठ का सामान रखा था और शराब का पव्वा भी पड़ा था। मौके पर पड़े समान तथा आसपास के लोगो से की गई जानकारी पर उस व्यक्ति का मानसिक रूप से कमजोर होना ज्ञात हुआ है। उक्त व्यक्ति को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस से शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।