उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च 2019 के पहले सप्ताह से ही शुरू हो जाएंगी। शासन से सरकारी छुट्टियों की लिस्ट आते ही शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षाएं कराने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोकसभा के चुनाव को देखते हुये बोर्ड अधिकारियों में परीक्षा तिथि को लेकर संशय बना था।
प्रदेश में इस बार हाईस्कूल में 149927 और इंटर में 124867 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। पिछले साल पांच मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गयी थीं। तय समय पर शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट भी जारी कर दिया था। आगामी फरवरी से मार्च के बीच लोकसभा चुनाव को देखते हुये शिक्षा विभाग तय समय पर परीक्षाएं कराने को लेकर असमंजस में था।
चुनाव को देखते ही सीबीएसई बोर्ड ने फरवरी में परीक्षाएं कराने का ऐलान किया है। इसके बाद शुक्रवार को उत्तराखंड बोर्ड के संयुक्त सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि शासन से सरकारी छुट्िटयों की लिस्ट मिल गयी है। अब परीक्षाएं कब करानी है, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट हो गयी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में बोर्ड परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह से ही करायी जाएंगी। जनवरी में परीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। जनवरी पहले सप्ताह में ही परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या 1309 है। मार्च में परीक्षाएं कराने के उद्देश्य से प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने वाले 948 शिक्षकों का चयन किया है।