टिहरी: बनाली से एक किलोमीटर आगे एक दु:खद हादसा हो गया है। प्रतापनागर मार्ग पर मौर्य पानी के पास एक ब्लोरो दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की दर्दनांक मौत हो गई। सभी मृतक हरिद्वार के निवासी बताये जा रहे हैं। यह नई टिहरी क्षेत्र की घटना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील प्रातप नगर क्षेत्र अंतर्गत प्रतापनगर—काण्डाखान मार्ग पर ग्राम बनाली मौर्य तोक के सपीम आज करीब शाम 6 बजे बुलैरो वाहन करीब 200 मीटर खाई में असंतुलित होकर गिर गया।
इस वाहन में तीन लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई। यह लोग हरिद्वार से माजफ को जा रहे थे। मृतकों में हरजीत, सचिन और अंकुर शामिल हैं, तीनों ही हरिद्वार निवासी हैं। बताया जा रहा है कि पाला गिरा होने से वाहन खाई में गिरा। जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां पर बहुत ज्यादा पाला पड़ा था। मृतकों के शवों को पीएचसी प्रताप नगर रखा गया है। उनके परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।