मेरी बामणी गीत की अपार सफलता के बाद गायक गीतकार नवीन सेमवाल का गीत सुन ले ज़रा हे कान्छा, यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. गीत आज की हकीकत पर कड़ी चोट मारने वाला कह सकते हैं. गीत को गौर से सुनने में आपको आनंद भी मिलेगा. वैसे रिलीज होते ही गीत की काफी तारीफ हो रही है. इस गीत में नवीन सेमवाल के साथ गायिका पूनम सती ने अपनी आवाज दी है. आप भी यह वीडियो नीचे जरूर देखें लिंक पर जाकर गीत देखें-