बच्चों की स्माइल कितनी निश्चल, स्वीट और प्यारी होती है। रुद्रांश की स्माइल से इसका आभास होता है।
रुद्रांश मेरी छोटी बेटी रेनू का बेटा है। चार माह के रुद्रांश की स्वीट मुस्कान को उसकी मां ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। आप भी उठाइए इस मीठी मुस्कान का आनंद।