26 अगस्त की रात्रि सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना कैन्ट पर सूचना दी थी कि खलील नाम के व्यक्ति द्वारा दोस्त उसके गुलशेर व तौसीफ को देहरादून में सस्ती जमीन दिलवाने का झांसा देकर उनको सहारनपुर से देहरादून लाया, जहाँ खलील द्वारा उसके दोस्तों को नवाब व सचिन नाम के व्यक्ति से मिलवाया, जिन्होंने उनका अपहरण कर लिया।
अपहरणकर्ताओं द्वारा गुलशेर के फोन से वादी को फोन कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। थाना कैन्ट पर उक्त सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन कर सभी संभावित स्थानों पर दबिश देने की कार्यवाही प्रारंभ की गई, अपहर्ताओं द्वारा फिर से वादी के फोन पर कॉल कर फिरौती की रकम लेकर बल्लूपुर फ्लाईओवर के पास मिलने के लिए बुलाया।
उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके से 02 अभियुक्तों जफर व मोहित को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृत गुलशेर व तौसीफ को सकुशल बरामद किया गया तथा अपहरण में सम्मिलित कार को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। दो आरोपी अभी भी फरार हैं ।
पूछताछ में आरोपियों ने नाम जफर पुत्र रिजवान निवासी मोहल्ला शेखगान, कस्बा ननौता, जिला सहारनपुर और मोहित पुत्र शिव दास गुप्ता निवासी 171 न्यू वसंत विहार बताया, जबकि फरार होने वाले आरोपियों के नाम सचिन पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम भाऊजी, थाना ननौता, जिला सहारनपुर और नवाब निवासी बस अड्डा बारी थाना ननौता, जिला सहारनपुर बताए। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि एक करोड़ की जमीन बीस लाख में मिलने के झांसे में दोनों दून पहुंचे थे।