
फोटो-अमर शहीद श्री देव सुमन जी की पुण्यतिथि पर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य एवं छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया
राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया गया।
श्रीदेवसुमन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात महाविद्यालय परिसर मे फलदार पौधों के अतिरिक्त औषधीय वनस्पतियों को लगाया गया। साथ इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी महाविद्यालय के प्रत्येक कर्मचारियों ने ली, सबने लगाये गये पौधों को एक-एक दो-दो कर गोद लिया।
इस कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षक डॉण्मधुकेश गुप्ता, डॉण्रामचंद्र नेगी तथा छात्र संघ अध्यक्ष हरेंद्रसिंह व महाविद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थिति रहा।।