
फोटो–
01-श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भूमिपूजन के पावन अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में मुख्य पुजारी श्री रावल भगवान श्रीराम का पूजन/अभिषेक करते हुए।
वीडियो. मुख्य पुजारी श्री रावल आरती करते हुए।
02- जोशीमठ के ब्यापारियों द्वारा भगवान श्रीराम का पूजन किया गया।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास के पावन अवसर पर भू-वैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ मे हुआ भब्य आयेाजन। मुख्य पुजारी श्री रावल ने भगवान श्री राम का पूजन व अभिषेक किया। धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ मे भी हुए कई कार्यक्रम। ब्यापारियों ने मिष्ठान वितरण कर शिलान्यास कार्यक्रम की खुशी मनाई।
भगवान राम की जन्म भूमि मे 492वर्षो के लंबे इंतजार के बाद हुए भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम की खुशी सीमांत क्षेत्र मे देखी गई। यहाॅ भू-वैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ मे शिलान्यास के तय मुहुर्त के अनुसार भगवान श्री राम का पूजन हुआ। भगवान बदरीनारायण के सिंहद्वार के समीप भगवान श्री राम दरबार के चित्र का पूजन व अभिषेक कर हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ व श्रीराम भजन व श्रीराम आरती का गायन हुआ । इस दौरान मौजूद भक्त भजन/कीर्तनो पर झूमते दिखाई दिए।
श्री बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल ने इस मौके पर कहा कि 492वर्षो के इतिहास मे भगवान राम के मंदिर के लिए लाखों बलिदान हुए है। और अब यह स्वर्णिम अवसर आया है। उन्होने कहा कि मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी व अन्य सभी भक्तों ने अयोध्या मे भगवान श्री राम के भब्य मंदिर निर्माण जल्द से जल्द पूरा होने की कमान भगवान बदरीविशाल से की गई। इस मौके पर मुख्य पुजारी श्री रावल तथा धर्माधिकारी श्री उनियाल के अलावा अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला व राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भटट, दफेदार कृपाल सिंह सनवाल, खाक चैक के महन्त बाबा बालक दास के अलावा देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारी व बामणी व माणा गाॅव के स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
इधर सीमांत धार्मिक एंव पर्यटन नगरी ज्योर्तिमठ-जोशीमठ मे भी राम जन्म भूमि मे शिलान्यास व भूमि पूजन के मौके पर शंकराचार्य मठ, नृसिंह मंदिर, रविग्राम, काली मंदिर, सुनील वार्ड के साथ ही वाल्मिीकि मंदिर मे भी सुंदर कांड पाठ, हनुमान चालीसा के साथ ही भजन/कीर्तनों का आयोजन किया गया।
मुख्य बाजार मे ब्यापारियों ने श्री राम दरबार सजा कर पूजन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया व मिष्द्यठान वितरण किया। ब्यापारियों द्वारा किए गए इस आयेाजन मे ब्यापार संगठन के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी,,पूर्व अध्यक्ष श्रीराम डिमरी,,प्रदीप पंवार, सुभाष डिमरी, स्वर्णकार संगठन के अध्यक्ष नंद लाल साह, नगर पालिका के अपर-बाजार डाडो वार्ड के सभासद अमित सती ,महाबीर विष्ट,सज्जन लाल साह, रोशन रावत, धनपाल राणा सहित अनेक ब्यापारी मौजूद रहे ।
विश्व हिंन्दु परिषद द्वारा जोशीमठ भाजपा कार्यकर्ताओ के सहयोग से पूरे नगर मे ब्यापारिक प्रतिष्ठानो पर भगवा ध्वज लगाए गए। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पूरा नगर राममय हो गया था। भाजपा नगर अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, महामंत्री नितेश चैहान, प्रवेश डिमरी, विहिप के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली ने रामजन्म भूमि शिलान्यास के पावन अवसर पर सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी है।