फोटो– शौर्य अभियान के समापन पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करते उप महानिरीक्षक श्री चाौहान।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आईटीबीपी का ’शौर्य’ अभियान सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। शिवपुरी-ऋषिकेश में उत्तरी फ्रंटियर के डीआईजी केपी ंिसंह ने अभियान का समापन किया।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल प्रशिक्षण परिक्षेत्र का रोमांचक व साहसिक राफ्टिंग एवं साईकिलिंग अभियान ’शौर्य’ का समापन शिवपुरी-ऋषिकेश मे समापन हुआ। समापन समारोह मे मौजूद उत्तरी फ्रंटियर मुख्यालय देहरादून के डीआईजी के0पी0 सिंह ने पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली को अभियान की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के साहसिक अभियानों के माध्यम से साहसिक खेलों व उत्तराखड के प्रति लगाव को और भी बेहतर बनाया जा सकता है। श्री सिंह ने ’’शौर्य’’अभियान के लीडर उप महानिरीक्षक गंभरी सिंह चैहान व सभी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
गौरतलब है कि पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली का साईकिलिंग एवं राफ्टिंग अभियान शौर्य’’ का शुभारंभं विश्व विख्यात हिम क्रीडा केन्द्र औली से बीती 3नवंबर को हुआ था। इस साहसिक अभियान के लीडर पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के प्रधानाचार्य/उप महानिरीक्षक गंभीर सिंह चैहान थे जिबकि उप लीडर सहायक सेनानी नरेन्द्र सिह रावत थे, इस द लमे पाॅच महिलाआंे सहित कुल 20सदस्य थे। दल के सदस्यों ने साईकिलिंग के साथ ही उफनती नदियों मे राफ्टिंग करते हुए अभियान को पूरा किया। अभियान शौर्य औली से शुरू होकर मंडल, चोपता, उखीमठ , रांसी, गौचर, श्रीनगर, देवप्रयाग होते हुए शिपपुरी पंहुचा।
शिपपुरी मे आयोजित अभियान के समापन समारोह मे पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के उप महानिरीक्षक गंभीर सिंह चैहान ने समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी के0पी0 सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।












