
फोटो
01- बेसिक कोर्स मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले सहायक सेनानी भूपेश नौटियाल,
02—- एडवाॅस कोर्स मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले सहायक सेनानी दिलीप शान
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बेसिक एवं एडवाॅस पर्वतारोहण कोर्स मे आईटीबीपी के 96 हिमबीरों को पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अब्बल प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कारों से नवाजा गया।
पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली द्वारा आईटीबीपी के हिमबीरों को 43दिनों के 110वें बेसिक एंव एडवाॅस पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दिया गया,बेसिक प्रशिक्षण मे 63तथा एडवाॅस प्रशिक्षण मे 33 हिमबीरों ने प्रतिभाग किया। बेहद कठिन इस प्रशिक्षण का शुभारंभ बीत 1सितबंर को पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के प्रधानाचार्य/उप महानिरीक्षक गंभीर सिंह चैहान द्वारा किया गया था। इस प्रशिक्षण मे हिमबीरों को पर्वतारोहण के लिए दक्ष किया जाता है। प्रशिक्षण मे चटटान आरोहण ,आईस एंकर, राॅक क्राफ्ट, स्नो क्राफ्ट, आईस क्राफ्ट तथा रिबर रेस्क्यू से संबधित विषयो का प्रशिक्षण दिया जाता है।
प्रशिक्षण के दौरान बेसिक पर्वतारोहण कोर्स मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले सहायक सेनानी भूपेश नौटियाल तथा एडवाॅस प्रशिक्षण कोर्स मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले सहायक सेनानी दिलीप शान को सोनम पुलजोर ट्राफी से नवाजा गया। दोनो सहायक सेनानियों को उक्त पुरूष्कार डीआईजी गंभीर सिह चैहान के कर कमलो द्वारा प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए डीआईजी गंभीर सिह चैहान ने कहा कि पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान औली द्वारा ने केवल आईटीबीपी के हिमबीरों को ब्लकि अन्य सुरक्षा बलों के जवानों को भी पर्वतारोहण व अन्य साहसिक कार्यो के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कई हिमबीरों ने दुनिया की सबसे ऊॅची चोटी एवरेस्ट के साथ अनेक अन्य चोटियों पर फतह हासिल की है। बल के हिमबीरों का स्कीइंग के क्षेत्र मे भी राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा दबादबा रहा है। यह सब इसी संस्थान के प्रशिक्षण का प्रतिफल है। उन्होने इस प्रशिक्षण मे अब्बल रहे प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही कोर्स मे शामिल व उत्तीर्ण हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी।











