टिहरी: आजादी के 70 साल बाद आखिरकार जिले का सबसे दूरस्थ गांव गंगी भी मोटर मार्ग से जुड़ गया। रविवार सायं को पहली बार गंगी गांव जीप पहुंची तो गांव वालों की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने गाड़ी और ड्राईवर का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। रीह से गंगी तक पीएमजीएसवाई योजना के तहत मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।
भिलंगना ब्लॉक का सबसे दूरस्थ गांव अभी भी सड़क सुविधा से वंचित था। गांव में करीब 250 परिवार निवासरत हैं। फिलवक्त घुत्तू से रीह तक सड़क बनी हुई थी, लेकिन इसके आगे ग्रामीणों को लगभग 14 किमी खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद गांव पहुंचना पड़ता था। क्षेत्रवासी लगातार गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग करते आ रहे थे। लेकिन, वन भूमि प्रकरण के कारण मोटर मार्ग नहीं बन पा रहा था।
रविवार को रीह से गंगी गांव तक मोटर गाड़ी (महिंद्रा यूटीलिटी) और बाईक जैसे ही गांव पहुंची तो ग्रामीणों का खुशी का ठिकाना न रहा। जिला पंचायत सदस्य केदार बर्थवाल और ग्राम प्रधान गंगी नैन सिंह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गंगी गांव में गाड़ी पहुंची है। अब गंगी गांव के लोग भी विकास के साथ जुड़ गए हैं। उम्मीद है कि यह मार्ग ग्रामीणों की तरक्की की राह खोलेगा। इस मौके पर प्रधान देवलंग शौकीन सिंह भंडारी, बादर सिंह, विजय सिंह, उत्तम सिंह, धर्म सिंह, दरमियान सिंह, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। रीह से गंगी गांव तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 26 नवंबर 2016 को शुरू हुआ था। तय समय पर कार्य पूरा हो गया है। गांव तक गाड़ी पहुंच गई है। कुछ कार्य अभी शेष हैं। मार्ग के सुदृढ़ीकरण और डामरीकरण के शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।