फोटो- अलकंनदा नदी मे सर्च अभियान में जुटी एसडीआरएफ ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वाहन दुर्घटना मंे लापता हुए दोनांे शवों का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। कडी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन तो रिकवर किया गया। लेकिन उसमें भी शव नहीं मिल सके।
बीते दिवस बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर टैया पुल के समीप इनोवा वाहन दुर्घटना मंे लापता दो यात्रियों का तलाश दूसरे दिन भी जारी रही। देर सायं तक जारी रेस्क्यू आपरेशन के बाद उफनती नदी से वाहन को तो रिकवर किया गया। लेकिन वाहन के अंदर दोना लापता यात्रियों का सुराग नहीं लग सका। ऐसा प्रतीत होता है कि वाहन दुर्घटना होते ही यात्री नदी मंे ही छटक कर बह गए। एसडीआरएफ की टीम द्वारा अलकनंदा नदी मे दूर तक भी तलाश की लेकिन लापता यात्रियों का सुराग नहीं लग सका।
मौके पर मौजूद जोशीमठ के एसडीएम अनिल चन्याल ने बताया कि वाहन तो रिकवर कर लिया गया है। लेकिन लापता यात्रियों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। अलकनंदा नदी में काफी दूर तक भी ढूड-खोज की गई और सर्च आपरेशन का कार्य आगे भी जारी रहेगा।
बताते चले कि बीते रोज हरिद्वार से बदरीनाथ जा रही इनोवा वाहन विष्णुप्रयाग से आगे टैया पुल के समीप अनियत्रित होकर अलकनंदा मे जा गिरी थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन मे चालक सहित कुल चार लोग सवार थे। इस दुर्घटना मे गुरगेश राठौर निवासी सुंन्दर नगर-गुजरात की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि हितेन्द्र सिंह चैहान गंभीर रूप से घायल हुए थे। वाहन मे सवार एक तीर्थयात्री कृपाल सिंह झाला निवासी विमडी-गुजरात व वाहन चालक धर्मपाल निवासी हरिद्वार लापता हो गए थे। जिनका दूसरे दिन भी कोई सुराग नही लग सका।












