उत्तराखंड में शनिवार से हो रही लगातार बारिश ने आपदा जैसे हालात पैदा कर दिए हैं खबर के अनुसार, उत्तरकाशी में मोरी प्रखंड के आराकोट क्षेत्र में शनिवार देर रात बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों मकान पानी के सैलाब में समा गए। क्षेत्र में अलग-अलग जगह कई लोग लापता हैं, हालांकि प्रशासन ने अभी दो लोगों की मौत की खबर की पुष्टि की है । राहत एवं बचाव दल मार्ग अवरूद्ध होने की वजह से समय से रेस्क्यू शुरू नहीं कर सकी ।
आराकोट खड्ड में आए उफान से पाबर नदी का प्रवाह अवरुद्ध होने पर नदी का पानी आराकोट बाजार में घुस गया। यहां एक भवन में रह रहे राइंका आराकोट में प्रवक्ता बृजेंद्र कुमार (57), उनकी बेटी संगीता (25) और बेसिक स्कूल डगोली में तैनात शिक्षामित्र मोहन लाल की पत्नी सोमा देवी (38) मलबे में दब गईं। इनमें सोमा देवी का शव बरामद हो गया है। आराकोट में ही एक अन्य व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इसकी पहचान नेपाल मूल के कालूराम के रूप में हुई है।
यहां चतर सिंह का मकान भूस्खलन के मलबे में दफन हो गया। इस घर में परिवार के पांच सदस्य मौजूद थे जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, भारी बारिश के बाद से अब अलकनंदा, पिण्डर, धोली,नंदाकनी, बालखिला नदियां उफान पर हैं।
त्यूणी क्षेत्र में आपदा जैसे हाल हैं, टोंस नदी के उफान पर पर आने से कई घर खतरे की जद में आ गए हैं। तहसील प्रशासन ने 35 परिवारों के घरों को खाली कराकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। यहां बादल फटने के कारण एक महिला मलबे में दब गई है। खतरे को देखते हुए त्यूनी बाजार को भी खाली कराया गया है।
केदारनाथ यात्रा रोकी गई-
रुद्रपयाग जिले में भारी बारिश से कई सड़कें टूट गई हैं, सुरक्षा के मुद्देनजर प्रशासन ने केदारनाथ पैदल यात्रा रोक दी है। बारिश के चलते रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर बना पुराना झूला पुल टूट गया है। चमोली जिले के पैनी और सेलंग इलाके में बरसाती नाले के उफान में पांच दुकानें ध्वस्त हो गईं, जबकि बदरीनाथ हाईवे दस मीटर बह गया। पिथौरागढ़ के गणाईगंगोली में एक मकान ध्वस्त हो गया, उसमें रह रहा परिवार बाल-बाल बचा।
बस खाई में गिरी एक की मौत-
उत्तराखंड के कोटद्वार में बमेड़ीसैण से कोटद्वार जा रही जीएमओयू की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस मालिक की मौत हो गई। वहीं अन्य दो घायलों को सीएचसी नैनीडांडा में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुश्ता ढहने के कारण बस खाई में जा गिरी। नैनीडांडा ब्लॉक के बमेड़ीसैण से मिनी बस (UA11-0835) कोटद्वार जा रही थी।