पिथौरागढ़ से लखनऊ जा रही रोडवेज की बस पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से चालक, परिचालक और 24 यात्री घायल हो गए। इनमें से पिथौरागढ़ निवासी एक यात्री गणेश सिंह की हालत गंभीर है। घायलों में एक झारखंड निवासी आईटीबीपी का जवान भी शामिल है।
चालक, परिचालक और 14 घायल यात्रियों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। दस घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। गुरुवार की सुबह 9 बजे पिथौरागढ़ डिपो की बस संख्या यूके 07पीए 2850 पिथौरागढ़ से 33 यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई। मटेला मोड़ के पास पहाड़ी से लुढ़का एक बोल्डर बस पर जा गिरा।
इसके कुछ सेकेंड बाद ही एक और बोल्डर बस के पिछले हिस्से से टकराया। इससे चालक, परिचालक सहित 26 लोग घायल हो गए। कई यात्रियों के सिर में गंभीर चोटें लगीं। मौके पर मौजूद सड़क निर्माण में जुटे मजदूरों ने बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
रोडवेज ने सामान्य घायल यात्रियों को पांच-पांच हजार रुपये जबकि गंभीर रूप से घायल एक यात्री को 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। एसडीएम एसके पांडेय, एसडीआरएफ और पिथौरागढ़ कोतवाली से एसओ पीएस नेगी के नेतृत्व में पुलिस के जवान आदि मौके पर पहुंच गए थे।