
फोटो
1- भगवान बदरीविशाल के दर्शन के बाद सिंहद्वार पर मौजूद उमाभारती ।
2- पूर्व केंन्द्रीय मंत्री उमा पंहुची बदरीनाथ धाम ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पूर्व केंन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन। श्री हरिनारायण से विश्व को कोरोना महामारी से शीध्र मुक्ति की कामना की।
पूर्व मंत्री उमा भारती देवभूमि उत्तरांखड भ्रमण के अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सडक मार्ग से दोपहर करीब 12 बजे बदरीनाथ धाम पंहुची। यहाॅ पंहुचकर उन्होंने भगवान बदरीविशाल की पूजा/अर्चना कर कोराना मुक्ति हेतु प्रार्थना की। मंदिर परिसर मे श्री बदरीनाथ के मुख्य पुजारी श्री राावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी की मौजूदगी मे देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्यकार्याधिकारी बी0डी0 सिंह,प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल, अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला, बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चाौहान, देफेदार कृपाल सनवाल, नारायण नंबूदरी व ब्यापार संध बदरीनाथ के अध्यक्ष विनोद नवानी आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सोसियल डिस्टेन्सिंग का पूरा पालन किया गया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के केदारनाथ धाम से लौटने के पश्चात कोविड जाॅच की गई गई थी जो नेगेटिव निकली उसी के बाद वे बृहस्पतिवार को सडक मार्ग से बदरीनाथ पंहुची।
बदरीनाथ पंहुचने से पूर्व उमा भारती ने ज्योतेश्वर महादेव-ज्योर्तिमठ के दर्शन किया। यहाॅ ज्योतेश्वर महादेव के पुजारी पंडित महिमानंद उनियाल द्वारा पूजा-अर्चना संपादित की गई।












