
राज बब्बर होंगे सेवानिवृत्त
देहरादून। राज्यसभा की रिक्त हो रही एक सीट का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड द्वारा राज्य सभा सीट के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया गया है। 9 नवंबर को राज्य सभा सीट के लिए मतदान होगा, उसी दिन नतीजे आएंगे। गौरतलब है कि उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 27 अक्टूब तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम पांच बजे मतगणना होगी। 11 नवंबर तक निर्वाचन प्र्िरक्रया पूरी कर ली जाएगी।











