देहरादून: दिनांक 13 सितम्बर 2020 रविवार को एन.ई.ई.टी की परीक्षा सपफलतापूर्वक सम्पन्न हुई । बलूनी क्लासेस के छात्रा मिनाक्षी रतूड़ी, उज्जवल चैध्री, स्नेहा काला, अन्शिका राना के अनुसार भौतिकी में कुछ प्रश्न पिछले वर्ष की तुलना में औसत से उफपर के रहे तथा अध्कितर प्रश्न कैलकुलेटिव स्तर के थे । रसायन शास्त्रा के सारे प्रश्न पिछले वर्ष की तरह ही औसत स्तर के रहे तथा बायोलाॅजी के सारे प्रश्न पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा हल्के स्तर के रहे । पिछले वर्ष की तुलना में यदि देखा जाये तो इस वर्ष प्रश्न पत्रा आसान रहे तथा अध्कि सवाल न्यूमेरिकल प्रकार के थे ।
इस वर्ष के प्रश्न-पत्रा को देखते हुए बलूनी क्लासेस के निदेशक के अनुसार आॅल इंडिया में चयन के लिए कट-आॅपफ सामान्य वर्ग के लिये 70 से 80 प्रतिशत, ओ.बी.सी. वर्ग के लिये 65 से 75 प्रतिशत तथा एस.सी. के लिये 45 प्रतिशत, एस.टी के लिये 35 से 45 प्रतिशत तथा पी.एच. के लिये 30 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है। छात्रा-छात्राओं की सुविध के लिये बलूनी क्लासेस के विशेषज्ञों द्वारा तैयार एन.ई.ई.टी. में पूछे गये प्रश्न पत्रा के हल बलूनी क्लासेस के वेवसाइट www.balunigroup.org से अथवा डिजिटल सुविध के साथ 9690000899, 9690002530 पर मिस काॅल@What’s App ।चच के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं तथा प्रश्न-पत्रा में किसी प्रकार की कठीनाई हो तो संस्थान में संपर्क कर निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं ।
इस वर्ष के अभी तक के घोषित परिणाम में संस्थान से शत-प्रतिशत छात्रा-छात्राओं ने सपफलता प्राप्त की है, इस वर्ष जे.ई.ई.;मेन्सद्ध में कुल 391 छात्रा जिसमें देहरादून केन्द्र से 98 छात्रा-छात्राओं ने बाजी मारी है ।
ज्ञात हो कि बलूनी वेलपफेयर एवं एजुकेशनल सोसाइटी, देहरादून अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ‘‘सुपर-50’’ नामक बैच का गठन करती है, जिसमें पूरे प्रदेश से लिखित परीक्षा के आधर पर पचास छात्रा-छात्राओं का चयन किया जाता है । इनमें 50 छात्रा मेडिकल संकाय के होते हैं । सुपर-50 में चयनित सभी छात्रा एवं छात्राओं को मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं हेतु पूरे एक वर्ष की तैयारी एवं अध्ययन सामग्री पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाती है । इस वर्ष सुपर-50 के आॅनलाईन आवेदन 17 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है ।
बलूनी क्लासेस की अनूठी पहल
कोरोना नामक वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए बलूनी क्लासेस ने अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए एक अनूठी पहल के तहत इस बार उत्तराखण्ड के सभी परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर निःशुल्क सैनीटाइजर की बोतल वितरित की तथा छात्रा-छात्राओं के अभिभावकों के मनोबल को बढ़ाए रखा।












